भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद मिला खास मेडल, कोहली-जडेजा भी चौंक गए

0
18

भारतीय टीम ने दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले को 6 विकेट से जीतने के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों का जहां शानदार प्रदर्शन देखने को मिला तो वहीं फील्डिंग में भी सभी प्लेयर्स अपना शत-प्रतिशत देते हुए नजर आए। इस मुकाबले में जहां मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में 5 विकेट हासिल किए तो वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक मेडल जीतने में कामयाब रहे।

शराब पीकर मतदान करवा रहा था पीठासीन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी ने थमाया निलंबन का आदेश…

केएल को मिला बेस्ट इम्पैक्ट फील्डर का अवॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की तरफ से कुल 8 कैच पकड़े गए जिसमें से विकेटकीपर केएल राहुल ने तीन कैच पकड़े तो वहीं विराट कोहली ने भी 2 कैच पकड़े इसके अलावा शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने 1-1 कैच पकड़ा है। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम में बेस्ट इम्पैक्ट फील्डर का मेडल जीतने की रेस में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल का नाम शामिल था। अंत में दुबई स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर मेडल विजेता के नाम का ऐलान हुआ जिसमें केएल राहुल इसे जीतने में कामयाब रहे, जिनको ये खास फील्डिंग मेडल टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन फील्डर रवींद्र जडेजा ने पहनाया।

पंचायत चुनाव के आने लगे रुझान, मतगणना में जीतने वाली सरपंच के पति से हुई मारपीट

बल्लेबाजी में भी राहुल ने निभाई अहम भूमिका

टीम इंडिया इस मुकाबले में एक समय 229 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 144 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, जिससे बांग्लादेश की टीम को इस मैच में वापसी का मौका मिल सकता था, लेकिन केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी करने के साथ इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाकर वापस लौटे। केएल राहुल के बल्ले से 47 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने एक चौके और 2 छक्के भी लगाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here