डोनाल्ड ट्रंप ने दिया अब तक का सबसे बड़ा बयान, बोले ‘दूर नहीं तीसरा विश्व युद्ध’

0
25

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप मध्य पूर्व और यूरोप में चल रहे युद्ध को लेकर लगातार बयान देते रहे हैं। अब इन संघर्षों के बारे में बात करते हुए ट्रंप ने तीसरे विश्व युद्ध को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात चल रहे हैं उससे लगता है कि तीसरा विश्व युद्ध ज्यादा दूर नहीं है। लेकिन, मेरा अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर होना इसे रोकेगा। मेरे पास विश्व युद्ध को रोकने का प्लान है।

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद मिला खास मेडल, कोहली-जडेजा भी चौंक गए

‘तीसरा विश्व युद्ध ज्यादा दूर नहीं’

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मियामी में एक सभा को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम दुनिया भर में चल रहे युद्धों को समाप्त करने और दुनिया में शांति बहाल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हम नहीं चाहते कि अब और ज्यादा लोग युद्ध की वजह से मरें। उन्होंने कहा कि अगर हम मध्य पूर्व और यूक्रेन में हुई मौतों को देखें को आप समझ सकते हैं कि आप तीसरे विश्व युद्ध से ज्यादा दूर नहीं है।

‘…तो दुनिया तीसरा विश्व युद्ध देख रही होती’

अमेरिकी राष्ट्र्पति ने अपने पूर्ववर्ती बाइडेन प्रशासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर एक साल और बाइडेन का राज होता तो निश्चित तौर पर दुनिया तीसरे विश्व युद्ध को देख रही होती। लेकिन, अब जबकि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं तो ऐसा कुछ नहीं होने वाला। अमेरिका के राष्ट्रपति ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधियों की मेजबानी करने के लिए सऊदी अरब को भी धन्यवाद दिया और दोनों पक्षों की बातचीत को शांति के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया।

शराब पीकर मतदान करवा रहा था पीठासीन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी ने थमाया निलंबन का आदेश…

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पर बरसे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यूक्रेनी राष्ट्रपति की आलोचना करते हुए जेलेंस्की को एक मामूली सफल कॉमेडियन बताया। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की यूक्रेन में बिना किसी चुनाव के सत्ता में बने हुए हैं। वह एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का जेलेंस्की की आलोचना करना अमेरिका के बदलते रुख को दिखाता है। इससे पहले अमेरिका इस युद्ध में यूक्रेन का खुलकर समर्थन करता नजर आता था लेकिन ट्रंप प्रशासन के आने के बाद अमेरिका रूस के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here