देश का नाम रौशन करेंगे ये मूक-बधिर बच्चे: धर अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में मनाया गया आजादी का पर्व

रायपुर। अर्पण कल्याण समिति द्वारा संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल सेक्टर 2, बजाज कालोनी, राजेन्द्र नगर में आजादी का अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब, ईस्ट के अध्यक्ष धरम अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने की। विशेष अतिथि के रूप में रोटरी क्लब ईस्ट के रोहित द्विवेदी मौजूद थे। इस अवसर पर मूक-बधिर बच्चों ने शिक्षिका निधि वर्मा के निर्देशन में देशभक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य पेश किए। इस अवसर पर श्रीमती चम्पा देवी अग्रवाल व संतोषी देवी अग्रवाल ने एक-एक बच्चों को गोद लेने की घोषणा की।
ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए धरम अग्रवाल ने कहा कि ईश्वर की कृपा से ये बच्चे उपचार के बाद बोलने-सुनने लगेंगे और हमारे देश का नाम रौशन करेंगे। सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि ये मूक-बधिर बच्चे हमारे देश के उज्जवल भविष्य हैं। भगवान ने भले ही इन्हें सुनने व बोलने की शक्ति नहीं दी है लेकिन इन्हें विशेष प्रतिभाएं दी है जिसे हमारी संस्था निखारने का काम कर रही है। विशेष अतिथि रोहित द्विवेदी ने कहा आज इन बच्चों के बीच आकर हमें आत्मसंतुष्टि मिली है। सच में ये बच्चे ईश्वर के दूत हैं। इनकी सेवा से बड़ा पुण्य कार्य और कुछ नहीं है। समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने स्वागत भाषण में संस्था के कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी। संस्था के डायरेक्टर डॉ. राकेश पांडेय ने मूक-बधिर बच्चों की जांच, उपचार व थेरेपी सुविधाओं के बारे में बताया। रोटरी क्लब ने सभी बच्चों को स्टेशनरी सामग्रियां व बिस्किट तथा प्रमोद दुबे ने स्कूल बैग प्रदान किए। बच्चों को स्कूल ड्रेस, टाई व जूता-मोजा दिए गए। ज्ञात हो कि संस्था द्वारा मुफ्त में छात्रावास का भी संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय शुक्ला ने किया। आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, डॉ. देव मिश्रा, डा. रूचिरा राज, डॉ. अमन चौबे, डॉ. विशाल सिंह, संस्था के उपाध्यक्ष धनंजय त्रिपाठी, सीमा छाबड़ा, निधि वर्मा, शहाना अवस्थी आदि मौजूद थे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *