झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज का सामाजिक कार्यक्रम, पार्षदों का हुआ सम्मान
रायपुर। श्रीनगर (शिवानंदनगर) स्थित झूलेलाल मंदिर में शनिवार को सिंधी समाज द्वारा सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीनगर पूज्य पंचायत झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष मुखि चंद्रभान मूलचंदानी ने रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित पार्षद अमर निदवानी और सचिन मेघानी का स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर सिंधी समाज के योगदान पर चर्चा की गई।
पार्षद अमर निदवानी ने समाज के सभी लोगों से क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। वहीं, पार्षद सचिन मेघानी ने समर्पण की भावना के साथ जनसेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक पुरुषोत्तम कृष्णानी, संरक्षक कृपाल दास लालवानी, मोतीलाल पंजवानी, अध्यक्ष मुखि चंद्रभान मूलचंदानी, उपाध्यक्ष अनिल नारवानी, सचिव गंगाराम बजाज, सह सचिव राजकुमार पोहानी, कोषाध्यक्ष शंकर लखमानी, वरिष्ठ सलाहकार अशोक केशवानी, सलाहकार मनोहर मनधानी, दीपक बजाज और खेमचंद ऐशानी का सम्मान किया गया। पार्षदों ने समाज के विकास में उनके योगदान की सराहना की।
सचिव गंगाराम बजाज ने समिति के कार्यों और आयोजनों की जानकारी दी, जबकि सह सचिव राजकुमार पोहानी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों, वरिष्ठजनों अचूमल गावरी, किशोर आहुजा, नरसा लालवानी और श्रीनगर के निवासियों एवं महिला मंडल का आभार व्यक्त किया।