
रायगढ़ : वन मंडल में मंगलवार की रात में रामपुर पहाड़ में आग लग गई। पहाड़ में दोनों तरफ आग फैल गई। वनकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात तक आग को बुझाने के प्रयास करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बजट सत्र का सातवां दिन आज, मंत्री केदार कश्यप और टंकराम देंगे सवालों का जवाब
रायगढ़ वन परिक्षेत्र के रामपुर पहाड़ के कक्ष क्रमांक 896 आरएफ में आग लगी। आग धूप की वजह से नजर नहीं आ रही थी। आग का धुआं उठते देख आशंका जताई जा रही थी कि जंगल में आग लगी है। इसके बाद जैसे-जैसे शाम ढलते गया, दूर से जंगल में आग नजर आने लगी।
CG – रायपुर में मैच खेलने आ रहे सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह
तब तक वन अमला को भी इसकी जानकारी लग चुकी थी और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया था। विभाग के जानकारों ने बताया कि जंगल में आग लगने से कई तरह के नुकसान होते हैं। वन्यप्राणी विचलित होकर इधर उधर जंगल में भागते हैं, तो सांप, कीड़े और पक्षियों के अंडे तक आग की चपेट में आ जाते हैं। इसके अलावा बांस के जंगल होने पर बांस को काफी नुकसान होता है।
