Raipur News: रायपुरा में मेयर मीनल चौबे को लड्डू से तौलकर कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान

0
8

रायपुर : राजधानी रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने पदभार ग्रहण कर ली हैं। आज बुधवार को रायपुरा में मेयर मीनल चौबे को 70 किलो लड्डू से तौलकर कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। माधव राव सप्रे वार्ड के कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित की गई थी।

एकता पैनल का दोहरा मापदण्ड

इस मौके पर मेयर मीनल चौबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद रायपुर के माधव राव सप्रे वार्ड में कार्यकर्ताओं की ओर से लड्डू से तौलकर मेरा सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मुझे सबसे ज्यादा लीड रायपुरा से हुई है। समस्त रायपुरावासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रायपुरा की अब चहुँमुखी विकास होगा।

IPL से पहले रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लग्जरी कार में घूम-घूमकर खिला रहे थे सट्टा, करोड़ों के लेन-देन का खुलासा, दो बुकी गिरफ्तार

कार्यक्रम के आयोजक संजय सिंह मंडल महामंत्री ने कहा कि पिछले दस दिनों से कार्यक्रम को लेकर तैयारियां कर रहे थे। मेयर पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम आयोजित की गई। इस दौरान 70 किलो लड्डू से मेयर मीनल चौबे को तौलकर उनका सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here