
एकता पैनल का दोहरा मापदण्ड
जय व्यापार पैनल से श्री जितेन्द्र दोशी , श्री विक्रम सिंहदेव एवं श्री परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर एकता पैनल क्या चाहता है आज संस्था के सारे सदस्य असंमजस्य में है। संविधान संशोधन को लेकर एकता पैनल के अध्यक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी ने रजिस्ट्रार के समक्ष कई बिन्दुओं पर आपत्ति लगाई थी जिस पर रजिस्ट्रार विधिवत सुनवाई की और संविधान संशोधन को नियमपूर्वक पाया और श्री श्रीचंद सुंदरानी द्वारा लगाई गई आपत्ति को खारिज कर दिया था। इसके पश्चात् मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शिवराज भंसाली के समक्ष श्री श्रीचंद सुंदरानी ने लिखित में आस्वासन दिया कि आप चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढाये हम इस विवाद को लेकर आगे किसी भी कानूनी प्रक्रिया में नहीं जायेगें। चुनाव की प्रक्रिया को आगे बढाते हुए चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव अधिसूचना जारी किये जाने के पश्चात् श्री श्रीचंद सुंदरानी द्वारा सचिव वाणिज्य एवं उद्योग छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष चुनाव पर स्टे लगाने की याचिका प्रस्तुत की गई है।
एक तरफ श्री सुंदरानी ने चुनाव अधिकारी को लिखित में कानूनी प्रक्रिया में न जाने का आस्वासन दिया है और इसके विपरीत चुनाव पर स्टे लगाने की याचिका भी दायर कर दिया है और साथ ही प्रत्याशियो की घोषणा के लिए मिटिंग भी बुला रहे है यह सारी बातें एक दूसरे के विपरीत है। श्री सुंदरानी किसी भी तरह से चुनाव को टालने का प्रयास कर रहे है।
जय व्यापार पैनल का स्पष्ट मानना है कि संस्था के संविधान के अनुरूप लोकतांत्रिक परम्परा के साथ छत्तीगढ़ चेम्बर के चुनाव सम्पन्न होनें चाहिए।
