
मध्य प्रदेश से फिर एक भीषण अगलगी की खबर सामने आई है. गुरुवार को मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला लाल टिपारा गौशाला में भीषण आग लग गई. यह गोशाला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है.
बताया जाता है कि यहां 10000 से ज्यादा गौवंश मौजूद हैं. आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठती नजर आई. आग की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम तेजी से जारी है.
मालूम हो कि इस गौशाला का संचालन कुछ वर्ष पहले संतों को सौंपा गया था. तब से यह देश की सबसे आदर्श गौशाला बन गयी है. यह गौशाला देश की पहली आधुनिक और आत्म-निर्भर गौशाला है. यह गौशाला पूरे देश की रोल मॉडल मानी जाती है. लेकिन अभी गुरुवार को लगी आग को लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया.
दिग्गज क्रिकेटर्स रायपुर पहुंचे, 8 मार्च से अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग खेलेंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. गौशाला के संरक्षक संत ऋषभदेव आनंद महाराज ने बताया कि गुरुवार को गौशाला परिसर में होली को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था. इसी दौरान हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से पराली के तैयार किए गए सोफों में आग लग गई, जो काफी तेजी से फैली.
