
वाड्रफनगर : खरहरा पिकनिक स्पॉट में एक गंभीर अपराध सामने आया है, जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटी। आरोपियों ने युवती का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रखा और फिर दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
CG News : सचिन तेंदुलकर आज रायपुर में खेलेंगे मैच, IML का होगा शुभारंभ
जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी बहन और दो भाइयों के साथ पिकनिक मनाने आई थी। तीन आरोपियों ने मिलकर पहले युवती का अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती को बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वाड्रफनगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज किया।
पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पिकनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाने के उपाय कर रहा है।
