Raipur police पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को कुछ दिनो पूर्व रात्रि में फैक्ट्री वर्कर के साथ हुवे चोरी की वारदात के 03 आरेापी चुराये गये मोबाईल, पर्स, नगदी रकम एवं मो.सा.जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 06.08.2022 की रात्रि करीबन 08-09. बजे प्रार्थी ,काम से लौटते हुये रोड में बारिश व कीचड़ होने की वजह से पर्स मोबाईल को डिक्की में रखकर रोड को देखने के लिये गाड़ी को खड़ी कर थोड़ी दूर गया था इतने में कुछ लोग गाड़ी को लेकर अंधेरे में भाग रहे थे जिन्हे देखकर प्रार्थी द्वारा उन्हें दौड़ाया गया पर वे पकड़ में नहीं आए । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उरला मंे अपराध क्र. 372/22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था । प्रार्थी से आरोपियो के हुलिये के आदि की जानकारी ली गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर उरला पुलिस आरोपियों के खोजबीन में लग गई और अंततः आरोपियों के पता तलाश करते हुये 03 आरोपियों को पकड़ने मंे सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ मोटर सायकल , मोबाईल, पर्स नगदी रकम बरामद किया गया है। आरोपीयो के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी के मामले दूसरे जिलों में भी दर्ज है। आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
अप.क्रमांक – 372 /22 धारा – 379 भादवि
प्रार्थी का नाम:- निरंजन साहू पिता शंकरलाल साहू उम्र 39 साल साकिन निमोरा थाना धरसींवा रायपुर
गिरफ्तार आरोपी व पताः-
01.हेमन्त कुमार चौहान पिता रमेश सिंह चौहान उम्र 22 साल साकिन सुन्दर नगर रांवाभाठा रायपुर
02.गौरीशंकर निषाद पिता बिसम्भर निषाद उम्र 22 साल साकिन बंजारी नगर सुन्दरी तालाब के पास
03.चन्द्रशेखर यादव पिता दयाराम यादव उम्र 19 साल साकिन गौरा गौरी चौक अछोली रायपुर