भिलाई में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में समाज के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। सोमवार को आयोजित इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मतदान और कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान समाज के वरिष्ठजन एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस चुनाव में मांगीलाल सोनी तोषावड़ को सर्वसम्मति से समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। उनके नेतृत्व में नई कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई, जिसमें संरक्षक पद पर किशोर सोनी अग्रोया, उपाध्यक्ष के रूप में कैलाश सोनी गधोजिया, सचिव पद पर संतोष सोनी अग्रोया और कोषाध्यक्ष के रूप में पवन सोनी तोषावड़ को नियुक्त किया गया।

इसके अलावा संगठन मंत्री के रूप में सुनील सोनी तुंगर, ऐश्वर्य सोनी मौसूण, विधिक सलाहकार आनंदप्रकाश सोनी सुनालिया और मीडिया सलाहकार के रूप में आनंद सोनी गधोजिया को जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर समाज के गणमान्य लोगों और सदस्यों ने भाग लिया और नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं।





