बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्रान्तर्गत इटवा पाली स्थित मन्दिर के काले ग्रेनाइट युक्त मूर्ति की चोरी दुर्भाग्य जनक है – संदीप तिवारी

 

 

बिलासपुर मस्तूरी थाना क्षेत्रान्तर्गत इटवा पाली स्थित मन्दिर के काले ग्रेनाइट युक्त मूर्ति की चोरी दुर्भाग्य जनक है – संदीप तिवारी

 

मन्दिर एवं धार्मिक स्थलों में इस प्रकार की चोरी में रोकथाम के लिए कड़े कानून की आवश्यकता

 

रायपुर, दिनांक 20.05.2022। पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 के छाया पार्षद संदीप तिवारी ने फिर से धार्मिक आस्था केन्द्र में हुए चोरी की वारदात को लेकर कहा, बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के इटवा पाली स्थित ऐतिहासिक और दुर्लभ भंवर गणेश मंदिर में गणेश जी की काले ग्रेनाइट युक्त मूर्ति के चोरी की घटना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। उन्होंने पूर्व में भी इस तरह की चोरी के रोकथाम के लिए कड़े कानून बनाये जाने की बात रखी थी। लेकिन फिर से प्रदेश के दूसरे जिले में आज बहुप्रचलित ऐतिहासिक और दुर्लभ भंवर गणेश जी की मूर्ति चोरी होना भयहिन माहौल को निर्मित कर रहा है। संदीप तिवारी ने कहा, शीघ्र उक्त चोरों में भय निर्मित करना जरूरी है और यह तभी संभव है जब इस प्रकार के कृत्य पर कड़ी कार्यवाही होगी। प्रदेश के समस्त मन्दिर एवं धार्मिक स्थलों में सी.सी.टी.वी. लगाना अतिआवश्यक है। ताकि असामाजिक तत्वों से मन्दिर एवं धार्मिक स्थलों को बचाया जा सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, क्योंकि सी.सी.टी.वी. लगने से चोरों में पकड़े जाने का भय रहेगा।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *