अग्रवाल सभा रायपुर का निर्वाचन प्रोग्राम घोषित हुआ चुनाव 11 सितंबर 2022 को। आज अग्रसेन धाम रायपुर में अग्रवाल सभा की आम सभा रखी गई थी ।जिसमें चुनाव अधिकारी डॉक्टर राजेश खेमका सह चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल ,गोपाल अग्रवाल सीए तथा सहायक चुनाव अधिकारी प्रेमचंद अग्रवाल थे । कार्यक्रम के शुरू में अग्रवाल सभा के महामंत्री विजय अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया हेतु मंच चुनाव अधिकारी को सौंपा । अग्रवाल सभा के प्रचार प्रसार प्रभारी परमानंद जैन ने बताया कि चुनाव अधिकारी डॉक्टर राजेश खेमका ने सभा से जानना चाहा आप चुनाव चाहते हैं या आम सहमति अनेक सदस्यों ने चुनाव तथा अनेक ने आम सहमति की मांग की जिस पर फैसला लेते हुए चुनाव अधिकारी ने चुनाव करवाना निश्चित किया । सहायक चुनाव अधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल ने निर्वाचन प्रोग्राम सबके सामने रखा। दिनांक 29.8 से 31.8.2022 तक निर्वाचन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है रोजाना समय 11:00 से शाम 3:00 बजे तक। 30 एवम 31 तारीख समय 11:00 से 4:00 बजे तक नामांकन फार्म जमा किया जा सकता है। 31.8.2022 शाम 4:00 बजे से नामांकन फार्म में आपत्ति,जांच,निर्णय स्क्रूटनी किया जाएगा। नामांकन फार्म वापस लिया जाना दिनांक 1.9.2022 समय 11:00 से 4:00 बजे तक। अंतिम शेष प्रत्याशी की सूची 1.9 .2022 शाम 4:00 बजे आवश्यक होने पर मतदान दिनांक 11.9.2022 प्रातः 10:00 से 5:00 तक स्थान अग्रसेन धाम और समता कॉलोनी में एक स्थान ,इस प्रकार मतदान दो जगहों पर होगी। तथा मतगणना 11.9.2022 शाम 7 बजे से जवाहर नगर रायपुर में किया जाएगा तथा नामांकन के सारे कार्य अग्रसेन भवन,जवाहर नगर ,रायपुर में होंगे। निर्वाचन प्रोग्राम देने के उपरांत सभी सदस्यों से विचार आमंत्रित किए गए और सभा समाप्ति की घोषणा की गई आमसभा में लगभग 800 भाई बहन उपस्थित थे
Tags Agarwal sabha raipur
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …