रायपुर सपा के जिला अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ प्रवास पर समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ की रायपुर जिला इकाई के अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ने अपने साथियों के साथ विरोध प्रदर्शन और काला झंडा दिखाने की घोषणा कर रखी थी जिस पर पहले से सावधान राजधानी की पुलिस ने रात से ही कार्यकर्ताओ की पतासाजी करते हुए पार्टी के सदस्यों की दल बल के साथ पूर्व घोसित कार्यक्रम के पहले ही गिरफ्तारी कर दिन भर थाने में नजरबंद कर दिया जिसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष बृजेश चौरसिया ने राज्य सरकार पर बराबर का आरोप लगाते हुए राज्य की सरकार पर आम जनता की शोषण पर केंद्र की भाजपा सरकार के साथ आंतरिक सांठगांठ का आरोप लगाया।केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ प्रवास पर कांग्रेस सरकार की आवभगत पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए राज्य की भुपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ की अस्मिता को भाजपा के आगे बंधक बनाने का आरोप और प्रदेश की संसाधनों पर सांठ गांठ से क्षति पंहुचाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार के साथ ही राज्य की भुपेश सरकार तक से स्तीफा की मांग कर दी।बेलगाम मंहगाई,चरमराती अर्थव्यवस्था बढ़ती बेरोजगारी और सीमा पर बढ़ते तनाव पर भाजपा की असफलता को अब तक कि सबसे निकम्मी सरकार बताते हुए जनता के सामने बेनकाब बताया।जिस तरह से समाजवादी पार्टी रायपुर के कार्यकर्ताओं की पतासाजी में पुरे प्रदेश की पुलिस, क्राइम ब्रांच के साथ साथ केंद्रीय बल की ततपरता दिखी और कार्यकर्ताओ की विरोध प्रदर्शन पर बलपूर्वक रोक लगाई गई इसे लोकतंत्र का गला घोटने में बीजेपी के साथ जिस यरह से भुपेश की कांग्रेस सरकार की ततपरता दिखी उसे प्रदेश भर की जनता ने देखा निश्चित तौर पर इसका परिणाम आगामी विधानसभा में राज्य की जनता भाजपा और कांग्रेस को प्रदेश से उखाड़ फेकने का काम करेगी.

प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद और निवर्तमान राष्टीय सचिव समाजवादी लोहियावाहिनी डर ओमप्रकाश साहू ने जिला अध्यक्ष बृजेश चौरशिया की मांग का समर्थन करते हुए राज्य सरकार पर विरोध के लोकतांत्रिक अधिकार के हनन पर निंदा प्रस्ताव भी ज्ञापित किया ।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *