बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की तैयारियों के बीच डभरा में एक बड़ा हादसा हो गया। थाना चौक पर स्थापित किए जा रहे विशाल लोहे के पंडाल को एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि कई राहगीर बाल-बाल बच गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जयंती समारोह की तैयारियों में व्यवधान
स्थानीय प्रशासन और आयोजक समिति द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर थाना चौक डभरा में भव्य पंडाल लगाया जा रहा था। पंडाल निर्माण कार्य चल ही रहा था कि तभी एक ट्रेलर वाहन ने अनियंत्रित होकर पंडाल को टक्कर मार दी। लोहे की संरचना होने के कारण टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे।
एक घायल, कई लोग सुरक्षित बाहर निकले
घटना के दौरान पंडाल के आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सौभाग्य से अधिकांश लोग समय रहते वहां से हट गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, एक व्यक्ति को चोट लगने की जानकारी मिली है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने संभाली स्थिति, चारों ओर लगा लंबा जाम
हादसे की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। चूंकि पंडाल चौक के चारों ओर फैला हुआ था, इस कारण डभरा-खरसिया मार्ग, चंद्रपुर-डभरा मार्ग और डभरा-छपोरा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है।
जांच जारी, आयोजनों पर नहीं पड़ेगा असर
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आयोजकों ने बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण जरूर है, लेकिन अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम तय समय पर आयोजित किए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज़ से अब अतिरिक्त सावधानियाँ बरती जा रही हैं।