रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने गणेशोत्सव, झाँकी एवं गणेश विसर्जन में सुरक्षा व्यवस्था सुचारु रुप से संचालन करने रायपुर जिला के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगम के आयुक्त को पत्र प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने कहा, विगत 02 वर्ष कोरोनाकाल में प्रतिबंधो के कारण गणेशोत्सव सीमित स्तर पर मनाया गया है, इस वर्ष 31 अगस्त से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है आम भक्तो में अति उत्साह होने के कारण गणेश पंडालो एवं सडको में भक्तो की भीड उमड रही है। ज्ञात हो कि रायपुर शहर राजधानी होने के कारण गणेशोत्सव, पंडालों एवं गणेश विसर्जन में रायपुर शहर के आसपास क्षेत्रो से भी भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।
विधायक विकास उपाध्याय ने उक्त संबंध में गणेशोत्सव, गणेश विसर्जन एवं झाँकी सकुशल संपन्न कराये जाने, आम नागरिको एवं भक्तो को कोई असुविधा न हो, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालन व गणेश चतुर्थी पर्व सफलता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने संबंधी रायपुर जिला के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगम के आयुक्त को निर्देशित किया है।