रायपुर -नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने नवाखाई पर्व दिनांक 1 सितम्बर 2022 गुरूवार के पावन अवसर पर राजधानीवासी उत्कल समाज के लोगों सहित सभी नागरिकों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें देते हुए भगवान श्री जगन्नाथ से उत्कल बस्ती वासियों सहित समस्त राजधानीवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है. महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने नवा खाई पर्व के पावन अवसर पर राजधानीवासी उत्कल समाज के समस्त लोगों सहित सभी नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित रहने तय समय पर कोरोना टीका, बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का एक बार पुनः विनम्र आव्हान जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से किया है, वहीं छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन एवं रायपुर नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के हर घर हरियाली महाभियान के तहत समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर पौधे लगाने एवं प्रत्येक लगाये गये पौधे की पेड़ बनते तक रखरखाव एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का प्रण लेने का आव्हान रायपुर शहर को सबसे हरित, स्वच्छ, सुन्दर स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने हेतु किया है. महापौर श्री एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने राजधानीवासी उत्कल समाज के लोगों सहित सभी नागरिकों से समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से केन्द्र सरकार, छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मण्डल के दिशा – निर्देशों के अनुरूप सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध का पालन दैनिक जीवन में करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का परित्याग करके उसके विकल्प के रूप में बर्तनों, कपड़े, जुट से बने थेलों का उपयोग करने का प्रण नवा खाई पर्व के पावन अवसर पर लेने का आव्हान किया है.
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …