इटारसी (मध्य प्रदेश) – शुक्रवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया जब भोपाल से इटारसी की ओर आ रही एक केमिकल टैंकर मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया। यह घटना इटारसी रेलवे स्टेशन के पास खंभा नंबर 745/44 ए पर स्थित अप वेटिंग लाइन पर दोपहर करीब 12 बजे हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के दौरान मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। 18 नंबर की बोगी, जो गार्ड डिब्बे के ठीक पीछे थी, उसके चारों पहिए ट्रैक से उतर गए। इस बोगी में कास्टिक सोडा भरा हुआ था – एक अत्यंत खतरनाक रसायन, जो जलन और विषाक्त प्रभाव के लिए जाना जाता है।
तेज रफ्तार से सक्रिय हुई रेलवे टीम
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञों और सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए।
जनहानि से बचाव राहत की बात
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और ना ही यात्री ट्रेनों के संचालन पर कोई प्रभाव पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि केमिकल का कोई रिसाव नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा पर्यावरणीय संकट भी टल गया।
रेलवे ने स्थिति को बताया नियंत्रण में
रेलवे प्रशासन का कहना है कि ट्रैक से उतरे वैगन को सावधानीपूर्वक वापस लाने का कार्य जारी है और जल्द ही ट्रैक पूरी तरह सामान्य कर दिया जाएगा। साथ ही, घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।