‘मर्दानी-3’ में एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखेंगी शिवानी शिवाजी रॉय
बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने चर्चित एक्शन रोल में वापसी करने जा रही हैं। पिछली बार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में अपनी भावनात्मक और सशक्त परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित करने वाली रानी अब ‘मर्दानी-3’ में इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी।
हाल ही में फिल्म से रानी मुखर्जी की पहली झलक सामने आई है, जिसमें वह गहरी और गंभीर निगाहों से अपराधियों को ललकारती दिखाई दे रही हैं। हाथ में बंदूक और आंखों में न्याय की आग लिए रानी का यह लुक ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ी की यादें ताजा कर रहा है।
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं और इसे यश राज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म का टीजर पोस्टर पहले ही फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा चुका है, और अब इस नई झलक ने रानी के फैंस के बीच एक बार फिर से बड़ी उम्मीदें जगा दी हैं।
गौरतलब है कि 2014 में आई ‘मर्दानी’ और 2019 की ‘मर्दानी-2’ में रानी ने बाल तस्करी और यौन अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपराधियों से कड़ा मुकाबला किया था। दोनों ही फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब ‘मर्दानी-3’ में भी एक नई चुनौती और पहले से कहीं ज्यादा तीखा एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म ‘मर्दानी-3’ 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रानी मुखर्जी के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और एक बार फिर उनकी दमदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं।