Raipur crime : ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ रायपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, 08 वाहन चालकों पर कार्रवाई
रायपुर, । रायपुर पुलिस द्वारा शहर में ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत इस वीकेंड भी सख्त कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर देर रात चेकिंग अभियान चलाकर नशे में वाहन चला रहे 08 वाहन चालकों को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजे जाएंगे।
यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में 20 अप्रैल की रात 11 बजे से 2 बजे तक श्रीराम मंदिर, फुण्डहर चौक एवं एयरपोर्ट टर्निंग, नवा रायपुर क्षेत्र में चलाया गया। चेकिंग के दौरान पकड़े गए सभी वाहन चालकों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां पूर्व मामलों की तरह 10,000-10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाना संभावित है।
पुलिस के अनुसार, ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालक न केवल खुद के लिए, बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बनते हैं। यही कारण है कि रायपुर पुलिस लगातार ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन महीनों में कुल 312 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है।
ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़े गए वाहन चालक एवं वाहन नंबर इस प्रकार हैं:
- करण शर्मा – CG 04 PV 1387
- खोमन साहू – CG 04 QG 2691
- दुलेश साहू – CG 13 AF 9372
- जीवन निषाद – CG 04 HK 9721
- तुषार चिटेरिया – CG 07 MA 1788
- महेंद्र मिश्रा – CG 04 QF 5527
- सुनील बड़वानी – CG 04 MZ 0172
- अमन महेश्वरी – CG 04 NX 8743