पहलगाम आतंकी हमला : रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत, आज शव लाया जाएगा रायपुर

0
51

पहलगाम आतंकी हमला : रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत, आज शव लाया जाएगा रायपुर

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में रायपुर के समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल हैं। वे अपने परिवार के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहलगाम गए थे।

मंगलवार को हुए इस हमले में दिनेश मिरानिया गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका शव आज श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और शासन-प्रशासन उनके परिवार के लगातार संपर्क में है और हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, “इस हमले का बदला लिया जाएगा। देश ने हमेशा इस तरह की घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब दिया है।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब से लौटते ही एयरपोर्ट पर बैठक कर घटना की गंभीरता पर चर्चा की।

प्रदेशवासियों और देशभर से मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है। पूरे प्रदेश में शोक की लहर है और सभी की नजरें केंद्र सरकार की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here