पार्षद गोपेश साहू ने छह महीने से बंद पड़े बोर को करवाया दुरुस्त, वार्डवासियों को मिली राहत
रायपुर / कचना मोतीलाल वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद गोपेश साहू ने एक बड़ी पहल करते हुए क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से राहत दिलाई है। वार्ड में स्थित एक बोरवेल, जो पिछले छह महीनों से बंद पड़ा था, आज पार्षद की पहल पर मरम्मत कर पुनः चालू कर दिया गया।
पार्षद गोपेश साहू ने बताया कि यह बोर विगत कई महीनों से खराब था, जिसके कारण वार्ड के लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वार्डवासियों की मांग और जरूरत को देखते हुए उन्होंने स्वयं पहल कर इसकी मरम्मत कार्य करवाया और आज से यह बोर फिर से चालू हो गया है।
इस प्रयास से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें पानी के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। वार्डवासियों ने पार्षद गोपेश साहू का आभार जताया और उनके त्वरित समाधान की सराहना की।