बडी खबर : श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 64 पर्यटक राजधानी एक्सप्रेस से सकुशल लौट रहे, 

0
36

बडी खबर : श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 64 पर्यटक राजधानी एक्सप्रेस से सकुशल लौट रहे, 

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 64 पर्यटक अब सुरक्षित वापस लौट रहे हैं। इन सभी पर्यटकों को श्रीनगर के एक होटल में सुरक्षित रखा गया था। राज्य सरकार की ओर से पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी पर्यटक पहले श्रीनगर से दिल्ली पहुंचेंगे और फिर राजधानी एक्सप्रेस से रायपुर के लिए रवाना होंगे।

पर्यटकों ने बताया कि वे मंगलवार को पहलगाम की ओर जा रहे थे, तभी आतंकी हमले की जानकारी मिली। सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया और श्रीनगर भेज दिया गया। अब सभी पर्यटक छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं।

हमले के वक्त वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार श्रीनगर में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि फिलहाल श्रीनगर में हालात सामान्य हैं और पर्यटकों की सड़क मार्ग से वापसी जारी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा पर्यटकों से लगातार संपर्क में हैं। विजय शर्मा ने कहा कि पर्यटकों की वापसी के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। कुछ लोग दिल्ली में रुकना चाहते हैं जबकि कुछ तुरंत लौटना चाहते हैं। सभी को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जाएगा।

26 लोगों की हुई थी मौत, छत्तीसगढ़ के कारोबारी की भी हत्या

बता दें कि मंगलवार दोपहर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में सबसे अधिक महाराष्ट्र के 6 पर्यटक हैं। गुजरात और कर्नाटक के 3-3 लोगों की भी जान गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

इस हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here