महापौर मीनल चौबे की अभिनव पहल 30 हजार हितग्राहियों को समय पर मिलेगी नियमित पेंशन

0
22

महापौर मीनल चौबे की अभिनव पहल: 30 हजार हितग्राहियों को समय पर मिलेगी नियमित पेंशन
पेंशन वितरण व्यवस्था में सुधार हेतु नए बैंकों से भुगतान और सामुदायिक भवनों में शिविर लगाने का सुझाव

 

 

रायपुर। नगर निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहरी एवं गरीबी उपशमन विभाग की बैठक में समाज कल्याण योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली पेंशन को लेकर एक सराहनीय और समाजहितकारी पहल की है। राजधानी में लगभग 30 हजार पात्र हितग्राहियों को हर माह समय पर और व्यवस्थित रूप से पेंशन वितरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से महापौर ने नई रणनीति पर काम शुरू किया है।

बैठक में महापौर ने सुझाव दिया कि यदि प्रशासनिक रूप से संभव हो, तो विधानसभा क्षेत्रवार 4 नए बैंकों के माध्यम से पेंशन वितरण की व्यवस्था की जा सकती है। इससे भुगतान प्रक्रिया अधिक सुगम और नियमित हो सकेगी। उन्होंने पेंशन वितरण के लिए वार्डों में आयोजित होने वाले शिविरों को नगर निगम के सामुदायिक भवनों में आयोजित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, पंडाल, पानी और कुर्सियों की व्यवस्था भी बैंकों के माध्यम से सुनिश्चित करने की बात कही।

गर्मी के दौरान कोई खाता परिवर्तन नहीं:
महापौर ने यह भी निर्देशित किया कि वर्तमान में हितग्राहियों के IDBI बैंक खातों को बैंक ऑफ बड़ौदा में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को ग्रीष्म ऋतु तक स्थगित किया जाए ताकि बुजुर्ग हितग्राहियों को गर्मी के मौसम में असुविधा न हो। इस विषय पर अगली समीक्षा बैठक ग्रीष्म ऋतु के बाद की जाएगी, जिसमें संबंधित अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को लेकर निर्देश:
महापौर ने यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को लागू करने में बैंकों को किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो, तो उसकी जानकारी तत्काल लिखित रूप में निगम को दी जाए, ताकि समाधान के उपाय किए जा सकें।

इस बैठक में शहरी एवं गरीबी उपशमन विभाग के अध्यक्ष श्री खेम कुमार सेन सहित एमआईसी सदस्य, जोन अध्यक्षगण एवं निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में महापौर ने सभी से समाज कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सामूहिक रूप से सहयोग करने का आग्रह किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here