कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखकर विषेष सावधानी के साथ गत वर्ष की तरह महादेव घाट के विसर्जन कुंड में श्री गणेष प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा 

आयुक्त ने गणेष विसर्जन स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए समिति गठित की
आयुक्त ने गणेष विसर्जन स्थल व्यवस्था हेतु अधिकारियों की 12 सितम्बर तक ड्यूटी लगाई
माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देषानुसार नदी में मूर्तियो का विसर्जन किसी परिस्थिति में न किया जाये तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जाये

रायपुर – नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने आदेष जारी कर बताया कि कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विषेष सावधानी के साथ गत वर्ष की भांति इस वर्ष खारून नदी के किनारे महादेवघाट में निर्मित विसर्जन कुंड में श्री गणेष प्रतिमाओं का विसर्जन करने का निर्णय लिया गया है। झांकी का प्रारंभ शारदा चैक से होगा जहां उन्हंे नंबर दिया जायेगा। शारदा चैक से जयस्तंभ, कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चैक, लीली चैक, लाखे नगर चैक, सुन्दरनगर, महादेव घाट रिंगरोड चैक होते हुए रायपुरा महादेव घाट के पास निर्मित विसर्जन कुंड स्थल पर जाकर विसर्जित होगी। लाखे नगर चैक से महादेवघाट रिंगरोड तक वनवे ट्रैफिक रहेगा। श्री गणेष प्रतिमाओं के विसर्जन की प्रषासनिक व्यवस्था हेतु दिनांक 9 सितम्बर को प्रातः 6 बजे से दिनांक 12 सितम्बर 2022 को दोपहर 2 बजे तक के लिए चक्रानुसार जोनवार प्रषासनिक व्यवस्था के लिए सभी जोन कमिष्नरों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उपअभियंताओं, समयपालों, मजदूरों की ड्यूटी लगाई है।
आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने गणेष उत्सव एवं गणेष विसर्जन के अवसर पर माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देषों का पालन करने के लिए कहा। खारून नदी के किनारे निर्मित विसर्जन कुंड में गणेष विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्रियों को अलग कराकर उपयुक्त स्थल पर रखा जाये। माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देषानुसार मूर्तियो का विसर्जन नदी में किसी भी परिस्थिति में न किया जाये तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जाये। साथ ही माननीय नेषनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देषानुसार ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने हेतु जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन को सूचित कर समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करें। प्लास्टर आॅफ पेरिस से बनी श्री गणेष की मूर्तियो पर रोक लगाने हेतु कार्यवाही करें। सडक पर यातायात अवरूद्ध करने वाले गणेष पंडालों के विरूद्ध जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन को सूचित कर समन्वय से नियमानुसार कार्यवाही करें।
आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने नगर निगम रायपुर की ओर से श्री गणेष विसर्जन स्थल महादेव घाट खारून नदी के तट पर सम्पूर्ण प्रषासनिक व्यवस्था करने निगम अधिकारियों की एक समिति गठित कर दी है। इस समिति में अधीक्षण अभियंता श्री बीआर अग्रवाल मो.नं. 9301953225, नगर निवेष सहायक अभियंता श्री निषीकांत वर्मा मो. नं. 8349864868, जोन 8 कमिष्नर श्री अरूण धु्रव मो.नं. 9424238392, जोन 6 कमिष्नर श्री नेतराम चंद्राकर मो.नं. 9826232214, उपायुक्त स्वास्थ्य श्री ए.के. हालदार मो. नं. 8718000011, एवं कार्यपालन अभियंता जल श्री बीएल चंद्राकर मो.नं. 9301953236 को सम्मिलित किया गया है। यह प्रषासनिक समिति श्री गणेष विसर्जन हेतु शामियाना, लाईट, माईक, गोताखोर, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था करेगी। इस समिति को आवष्यक सहयोग देने जोन 8 कमिष्नर श्री अरूण धु्रव मो.नं. 9424238392 को निर्देषित किया गया है। आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने नगर निगम की ओर से सम्पूर्ण प्रषासनिक व्यवस्था श्री गणेष विसर्जन के दौरान देने कार्य हेतु निगम अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल मो. नं. 9926195459 एवं अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी मो.नं. 7587202092, अपर आयुक्त श्री अरविंद शर्मा मो. नं. 9425259595, मुख्य अभियंता श्री आर.के. चैबे मो. नं. 7772044542 को नोडल अधिकारी बनाया है।
आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने श्री गणेष विसर्जन स्थल पर मोटर बोट, के्रन, मंच, गोताखोर, टार्ज, मजबूत एवं अच्छे किस्म के रस्से, लांग बूट, रैन कोर्ट, बडे़ आकार के छाते की व्यवस्था जोन कमिष्नर 8 श्री अरूण धु्रव द्वारा की जायेगी एवं होमगार्ड कार्यालय से समन्वय कर अग्निषमन वाहनों की व्यवस्था करने हेतु कमाण्डेंट होमगार्ड को पत्र भेजेंगे। लाखे नगर चैक एवं श्री गणेष विसर्जन स्थल महादेव घाट में सर्च लाईट, पंडाल, मंच, माईक, कंट्रोल रूम की व्यवस्था जोन 5 कमिष्नर श्री महेन्द्र पाठक मो. नं. 9406045450 द्वारा की जायेगी । लाखे नगर चैक पर प्राथमिक उपचार व्यवस्था, एम्बुलेंस, स्टाफ के साथ चिकित्सा षिविर, श्री गणेष विसर्जन स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दल सहित एम्बुलेंस चिकित्सक टीम, आवष्यक दवाईयों के साथ उपलब्ध करवाने इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करने हेतु उपायुक्त स्वास्थ्य श्री ए.के. हालदार एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय मो. नं. 9977153782 समन्वय कर आवष्यक कार्यवाही करेंगे। सभी जोन कमिष्नरों को निर्देषित किया गया है कि वे 9 सितम्बर श्री अनंत चतुर्दषी पर्व से ट्रेक्टर ट्रालियां एवं 709 टाटा वाहन सहायक अभियंता नगर निवेष श्री आभास मिश्रा को उपलब्ध करायें। वसहायक अभियंता नगर निवेष इन वाहनों को लाखे नगर चैक, तेलीबांधा तालाब एवं बूढा तालाब में विसर्जन कार्य हेतु रखवायेंगे। वाहन चालक एर्वं इंधन की व्यवस्था पूर्व से ही कर ली जाये। आयुक्त ने तेलीबांधा तालाब, बूढातालाब एवं नगर के अन्य तालाबों में प्रतिमाओं का विसर्जन न हो, यह व्यवस्था सुनिष्चित करने कहा है। आयुक्त ने निर्देष दिये है कि नगर के तालाबो के किनारे छोटी मूर्तियो के विसर्जन हेतु अस्थायी विसर्जन कुंड की व्यवस्था की जाये।
आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने श्री गणेष विसर्जन रूट से महादेव घाट विसर्जन कुंड स्थल तक तथा रिंगरोड में प्रकाष की व्यवस्था श्री कमलेष वर्मा मो. नं. 9301953299 प्रभारी कार्यपालन अभियंता विद्युत द्वारा की जायेगी। विसर्जन कुंड स्थल पर विद्युत अवरोध से बचने जनरेटर की व्यवस्था करवाने के साथ छत्तीसगढ राज्य विद्युत मण्डल के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क कर निरंतर विद्युत प्रवाह बनाये रखना पूर्व निष्चित करने के निर्देष दिये है। आयुक्त श्री कुमार ने जोन 8 कमिष्नर श्री अरूण धु्रव को संस्कृत कालेज के प्राचार्य से सम्पर्क कर श्री गणेष विसर्जन स्थल महादेव घाट में श्रद्धालु नागरिकों की सुविधा के लिए श्री गणेष की प्रतिमाओं के ससम्मान पूजन हेतु प्रषासनिक व्यवस्था देने संस्कृत कालेज से 10 पंडितों की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है।
आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने श्री गणेष विसर्जन के सम्पूर्ण रूट पर स्थित समस्त जर्जर भवनों का सर्वे करने तथा मकान मालिक को नोटिस देने हेतु अधीक्षण अभियंता नगर निवेषक श्री बीआर अग्रवाल को निर्देषित किया गया है। वे रूट के समस्त जर्जर भवनों को तत्काल सूचीबद्ध करते हुए संबंधित मकान मालिकों को भवन दुरूस्त करने हेतु नोटिस देंगे । गणेष विसर्जन के सम्पूर्ण रूट में समस्त मार्गो व लिंक मार्गो की मरम्मत करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष संबंधित जोन कमिष्नरों को दिये गये है।
उन्होने कार्यपालन अभियंता जल श्री बद्री चदांकर को श्री गणेष विसर्जन रूट एवं विसर्जन कुंड स्थल पर पीने के पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देष दिये है। उन्होने उपायुक्त बाजार, समस्त जोन कमिष्नर, सहायक राजस्व अधिकारी बाजार, सहायक राजस्व निरीक्षक बाजार को सम्पूर्ण शहर में आवारा मवेषियों को पकडकर कांजी हाउस में बंद करवाने के निर्देष दिये है, ताकि यातायात बाधित न हो।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *