छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छता महाअभियान- स्वच्छता से संपन्नता की तर्ज पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स – युवा चैंबर, रायपुर एवेंजर्स, द्वारा नगर निगम रायपुर के सहयोग से 2 सितम्बर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक विभिन्न बाजारों – कार्यालयों में स्वच्छता महाअभियान चलेगा ।
राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर शहर को नंबर 1 बनाने स्वच्छता महाअभियान के तहत युवा चेम्बर, नगर निगम रायपुर, एवं रायपुर एवेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान में 2 सितम्बर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक प्रत्येक रविवार को स्वच्छता महाअभियान चलाया जायेगा एवं व्यापारियों तथा आम लोगो को जागरूक किया जायेगा। इस सफ़ाई अभियान को हरी झंडी रायपुर शहर के महापौर श्री ऐजाज ढ़ेबर, रायपुर कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी, एडी. कमिश्नर श्री सुनील चंद्रवंशी एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अमर परवानी ने दी ।
चेम्बर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी और कहा कि 2 सितम्बर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 के बीच 5-रविवार में हर रविवार को निजी या सरकारी संस्थानों, भवनों में जाकर वहाँ सफ़ाई एवं सौंदर्यीकरण कर वहाँ लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
स्वच्छता महाअभियान शुरुआत रायपुर शहर के हृदय स्थल मे से एक शारदा चौक-रवि भवन से किया जायेगा जिसमे क्षेत्रीय व्यापारी एवं आम जनता अपनी भागीदारी निभाएंगे साथ ही इस अभियान में रायपुर के पूरे 1 से 10 नगर निगम ज़ोन कमिश्नर सर/मैडम एवं स्वच्छ भारत टीम का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। स्वच्छता अभियान में ग्रीन आर्मी रायपुर द्वारा पौधारोपण भी किया जायेगा । युवा चैंबर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत छाबड़ा तथा कार्यक्रम संयोजक समीर वंश्यानि ने बड़ी संख्या में लोगो से इस कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की है ।