मामूली बात को लेकर धारदार चाकू से वार कर जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

विवरण – प्रार्थी मोहित बहिती ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बालाजी मंदिर के पास जनता काॅलोनी रायपुर में रहता है तथा खाद्य पदार्थ के थोक विक्रय का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 04.09.2022 को अपने परिवार के साथ गणेश उत्सव देखने शुक्रवारी बाजार गया था, रात्रि करीबन 10.35 बजे शुक्रवारी बाजार एक्सीस बैंक के सामने पहुंचा तो देखा कि दो अज्ञात व्यक्ति विकास ताण्डेकर नामक व्यक्ति को मोटर सायकल से टक्कर हो जाने के कारण आवेश में आकर अपने पास रखें चाकू से विकास ताण्डेकर की हत्या करने की नियत से उसके पेट में चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुंचाये एवं हाथ मुक्का से भी मारपीट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 362/22 धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाए गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के चंद घंटो के भीतर ही घटना में संलिप्त आरोपी मयूर बेरबंश तथा ओमप्रकाश साहू निवासी रायपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा गाड़ी टकराने की बात को लेकर विकास ताण्डेकर पर चाकू से वार करना बताया गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार चाकू एवं 01 नग मोटर सायकल* जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. मयूर बेरबंश पिता महेश बेरबंश उम्र 24 साल निवासी गुलाब नगर थाना गुढ़ियारी।

02. ओम प्रकाश साहू उर्फ राजा पिता राम जियावन साहू उम्र 18 साल निवासी गुलाब नगर थाना गुढ़ियारी।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *