पूर्व अध्यक्ष/पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक-बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा छत्तीसगढ़ के 12 आदिवासी समुदायों को अनुसूचित जनजाति वर्ग मे शामिल करने पर प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन जातियों को अनुसूची मे शामिल कराने को लेकर छत्तीसगढ़ के जनजाति समाज के साथ हम सभी लगातार प्रयासरथ थे, लंबे वर्षो तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इन छोटी-छोटी समस्या को लेकर जनजातियों के लोग हमेशा परेशान होते रहे पर उसका समाधान नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि देश में अमृत महोत्सव का कार्यकाल व देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ के इस सुअवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा इन 12 आदिवासी जातियों को जो तोहफा दिया गया है, निश्चित रूप से आने वाले समय में मोदी जी के इस निर्णय का इन जनजाति वर्ग के जीवन स्तर में, शिक्षा में, समाजिक एवं आर्थिक स्तर में एक व्यापक प्रभाव दिखाई पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके समाजिक और साथ ही साथ में जो शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित रहे हैं वो सुविधाएं एवं सेवाएं उन्हें अब निश्चित रूप प्राप्त होगीं। इस सुअवसर पर छत्तीसगढ़ के इन 12 जनजाति वर्ग को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाला समय आदिवासी समुदाय का ही होगा और निश्चित रूप से उनके सभी कार्यों में इसके माध्यम से लाभ मिलेगा जिससे उन्हें जीवन के नए क्रम में बढ़ने का सुअवसर प्राप्त होगा।
Tags धरमलाल कौशिक
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …