महान अभियन्ता भारत रत्न सर डॉक्टर एम. विशवेशवरेय्या को 161 वीं जयन्ती पर महापौर श्री एजाज ढेबर, छग राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, वरिष्ठ अभियन्ताओं ने दी आदरांजलि, महापौर ने वरिष्ठ अभियन्ताओं के लिये भवन बनाने हरसंभव सहयोग देने के प्रति किया आश्वस्त

रायपुर – महान अभियन्ता भारत रत्न सर डॉक्टर एम. विशवेशवरेय्या को उनकी 161 वीं जयन्ती अभियन्ता दिवस पर राजधानी शहर रायपुर के सिविल लाईन में भारत रत्न सर डॉक्टर एम. विशवेशवरेय्या चौक के किनारे स्थित उनकी मूर्ति के स्थल पर पहुंचकर राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर श्री एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से उन्हें सादर नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की. महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि देश के निर्माण एवं विकास की यात्रा में महान अभियन्ता भारत रत्न सर एम. विशवेशवरेय्या का योगदान अद्भुत रहा. पंच वर्षीय योजनाओं से लेकर निर्माण एवं विकास के क्षेत्र में उन्होंने जो भूमिका अदा की, उसका देश को लगातार आगे बढ़ाने एवं विश्व के अग्रणी देशों में सम्मिलित होने की कड़ी में एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है. महापौर ने कहा कि राजधानी रायपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में यहाँ के अभियन्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने आश्वस्त किया कि राजधानी रायपुर शहर में यहाँ के वरिष्ठ अभियन्ताओं की सुविधा की दृष्टि से नगर में उचित स्थान पर एक भवन बनवाने का कार्य करवाने में वे हरसम्भव सहयोग करेंगे, ताकि उसमें एकत्र होकर वरिष्ठ अभियन्तागण नये अभियन्ताओं को प्रशिक्षण दे सकें, जिससे छत्तीसगढ़ राज्य एवं राजधानी शहर रायपुर की निरन्तर प्रगति का सिलसिला यहाँ पर चलता रह सके. छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं अभियन्ता श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि सिविल लाईन में महान अभियन्ता भारत रत्न सर डॉक्टर एम. विशवेशवरेय्या की मूर्ति की स्थापना के कार्य में उन्होंने भी योगदान दिया, जिस पर उन्हें एक अभियन्ता होने के चलते वास्तविक गर्व की अनुभूति होती है. नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के इस संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन में मुख्य रूप से नगर के वरिष्ठ अभियन्ता सर्वश्री मनोज वर्मा, पी. एन. सिंह, डॉक्टर एम. एल. अग्रवाल, भदौरिया जी, पी. एन. खरे, गोपाल मेनन, डी. एस. परोहा, नगर निगम रायपुर के मुख्य अभियन्ता श्री आर. के. चौबे, अधीक्षण अभियन्ता श्री राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजधानी शहर रायपुर के निवासी अभियन्ताओं ने महान अभियन्ता भारत रत्न सर डॉक्टर एम. विशवेशवरेय्या को अभियन्ता दिवस पर उनकी 161 वीं जयन्ती पर सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *