बुजुर्गों के सम्मान के साथ मोहल्ला समिति जयंती के कार्यक्रमो हुए संपन्न मुख्य कार्यकर्म 24 से अग्रसेन धाम मै* *अग्रवाल सभा

अग्रसेन जयंती कार्यक्रमों की शुरुवात १८ मोहल्ला समितियों के माध्यम से सुरु हो चुके है जिसमे सभी मोहले के अग्रबंध बढ़े ही उत्साह के साथ कार्यकर्म को सफल बनाने मै लगे हुए है।आज बुजुर्गों के सम्मान के साथ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ कार्यकर्म हुए।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी योगेश अग्रवाल और प्रमोद जैन ने बताया की आज अग्रसेन जयंती कार्यक्रमों के अंतर्गत अशोका रतन अवंती विहार चौबे कॉलोनी सिविल लाइन देवेंद्र नगर फाफाडीह गीतांजलि नगर गुढ़ियारी कोटा मोवा कापा पुरानी बस्ती रामसागर पारा सदर बाजार शंकर नगर शैलेंद्र नगर संतोषी नगर टाटीबंध मोहले मै निम्न प्रतियोगिताओं हुए ।

१- रहते है हम आपके दिल मै

2- राधे कृष्ण की हल्दी

3-ब्रेड डेकोरेशन

4अग्रसेनजी महाराज एक नजर मै

5-भाषण प्रतियोगिता

6-एक्टिंग प्ले

7-वन मिनट गेम सो

8- किड्स डांस

हुआ जिसमे प्रतियोगियों को प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार दिए गए ।

शाम को वरिष्ठ अग्रजनो का सम्मान किया गया।

समारोह में अग्रवाल सभा के संरक्षक जगदीश प्रसाद अग्रवाल जी ईश्वर प्रसाद अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल नवल किशोर अग्रवाल राजेश अग्रवाल अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल हनुमान प्रसाद अग्रवाल सीताराम अग्रवाल कैलाश मुरारका योगेश अग्रवाल कर्तव्य अग्रवाल राजीव अग्रवाल प्रमोद जैन विनय बजाज सुभाष अग्रवाल कमल अग्रवाल योगी अग्रवाल मनीष अग्रवाल राजेश हेलीवाल मनमोहन अग्रवाल आनंद गोयल संजय चौधरी कैलाश प्रेमचंद अग्रवाल मनीष अग्रवाल सतपाल जैन बिसंभर अग्रवाल ओमप्रकाश अग्रवाल महेश अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती कविता गोयल महामंत्री श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल अग्रवाल युवती मंडल अध्यक्ष रिचा डोकानिया महामंत्री कविता अग्रवाल के साथ ही युवा मंडल केअध्यक्ष शैलेश अग्रवाल महामंत्री अभिसेख अग्रवाल साथ ही मोहल्ला समितियों के संयोजक सहसंयोजक के साथ ही बड़ी संख्या में अगर बंधु उपस्थित थे।

 

योगेश अग्रवाल

प्रमोद जैन

कर्तव्य अग्रवाल

सुभाष अग्रवाल

संजय अग्रवाल

जयंती प्रचार प्रसार प्रभार

अग्रवाल सभा

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *