कैफे में प्रतिबंधित हुक्का सामग्री बिक्री करते व रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को हुक्का बार की निरंतर चेकिंग करने, हुक्का बार को पुनः संचालित ना हो पाने सहित चोरी छिपे हुक्का पिलाने एवं ढ़ाबा, होटल, क्लब तथा रेस्टोरेंट में भी अवैध रूप से शराब बिक्री करने व बैठाकर शराब पिलाने वालों सहित बार, होटल, रेस्टारेंट, कैफे एवं क्लब को निर्धारित समयावधि में बंद कराने के निर्देश दिये गये है।

इसी तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 25.09.22 को समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग व थाना क्षेत्रों में स्थित बार, होटल, रेस्टोरेंट एवं क्लब की आकस्मिक चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी रोड स्थित दिया *कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाने के साथ ही हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करते दिया कैफे के संचालक रवि आहुजा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित सिगरेट के पैकेट जप्त कर संचालक रवि आहुजा के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार टीम के सदस्यों द्वारा *थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड स्थित बेड रेस्टोरंेट एवं बर्न रेस्टोरेंट में चेकिंग के दौरान बेड रेस्टोरंेट में अवैध रूप से शराब पिलाते आरोपी जितेन्द्र सागर के कब्जे से कुल 07 बॉटल अंग्रेजी शराब, 44 बॉटल बीयर कीमती लगभग 13,250/- रूपये तथा बर्न रेस्टोरंेट में अमित हापी एवं अनिल मण्डल के कब्जे से 02 बॉटल वाईन, 04 बॉटल अंग्रेजी शराब, 33 बॉटल बीयर कीमती लगभग 17,230/- रूपये जुमला कीमती लगभग 30,480/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना माना कैम्प मंे क्रमशः अपराध क्रमांक 249/22 तथा 250/22 धारा 109 भादवि. एवं 34(2) आबकारी एक्ट* पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

बेड एवं बर्न रेस्टोरेंट के संचालक फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

रायपुर पुलिस द्वारा ढ़ाबा, होटल, रेस्टोरेंट एवं हुक्का कैफे की लगातार चेकिंग की जा रहीं है, जो भी ढ़ाबा, होटल एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाएगी, लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जाएगा तथा हुक्का कैफे में चोरी छिपे हुक्का पिलाया जाएगा उसके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी तेलीबांधा के प्रकरण में

01. रवि आहूजा पिता राज कुमार आहूजा उम्र 32 साल निवासी ड्रीम प्लाजा, अमलीडीह रायपुर

गिरफ्तार आरोपी माना के अपराध क्रमांक 249/22

01. जितेन्द्र सागर पिता जेहरूलाल सागर उम्र 25 साल निवासी हाल -शताब्दी नगर तेलीबांधा रायपुर।

गिरफ्तार आरोपी थाना माना के अपराध क्रमांक 250/22

01. अमित हापि पिता परेश हापि उम्र 32 साल निवासी हाल-खनिज नगर, तेलीबांधा रायपुर।

02. अनिल मण्डल पिता देव चंद मण्डल उम्र 28 साल निवासी फुण्डहर चौक, रायपुर।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *