आदतन अपराधी विक्रम महानंद गिरफ्तार

विवरण – प्रार्थी सागर यादव ने थाना डी.डी. नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह यादवपारा रायपुरा में रहता है तथा दूध बेचने का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 30.07.2022 को रात्रि करिबन 09.00 बजे दूध देने मैत्री नगर गया था, इसी दौरान गली के तरफ से एक स्कुटी में दो अज्ञात लड़के आये और प्रार्थी को कैसे दादा बनता है बोलते हुए अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे राॅड प्रार्थी के सिर पर मारकर चोट पहूंचाकर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 381/22 धारा 294, 506बी, 323, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी डी.डी.नगर के नेतृत्व में थाना डी.डी.नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी विक्रम महानंद को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी विक्रम महानंद आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना आजाद चौक में चोरी, मारपीट, अवैध हथियार रखकर डराने धमकाने जैसे अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

आरोपी विक्रम महानंद के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है l

गिरफ्तार आरोपी – विक्रम महानंद पिता स्व. उपेश महानंद उम्र 30 साल निवासी आमापारा नगर निगम काॅलोनी थाना आजाद चौक रायपुर।

Check Also

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता हर्षिता पांडेय, प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता , प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

  बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय बीती रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *