रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज़ क्रिकेट टूर्नामेंट:

रायपुर / अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीड़ी-सिगरेट, गुटखा-तम्बाकु, माचिस, लाईटर्स एवं ज्वलनशील पदार्थ सहित अन्य सामाग्रियों को स्टेडियम के अंदर न ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री किर्तन राठौर ने बताया कि स्टेडियम के अन्दर ना ले जाने के लिए जिन समानों को प्रतिबंधित किया गया है उसमें बॉटल, डिब्बे, टिफिन, कुर्सी-स्टुल, छाता, पटरिया, ब्लैड्स, स्कैट्स, बोर्ड, वाद्य यंत्र, आग्नेय अस्त्र, फटाखा, चाकु, कटार, तलवार, कैंची, कांटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु, खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर) कांच का कंटेनर, हैण्ड बैग, सुटकेश, लेडिज बैग, कागज का पैकेट, पीछे बैग आदि शामिल है।

इसी तरह भड़काउ/संकट पैदा करने वाले संकेत, लैपटॉप, हैण्डीकेम कैमरा, लेजर लाईट, सूचनात्मक लाईट, फ्लैस लाईट, परफ्युम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोडकर), पेन/पेंसिल, फुग्गे, खेलने वाले गेंद, लकड़ी की लाठी, हॉकी स्टीक्स, झण्डा, लाउड हैलर, सिटी, हार्न, रेडियो तेज आवाज करने वाले, प्रचार उत्पाद सामग्री, सभी प्रकार का सिक्का एवं पालतू जानवर शामिल हैं।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *