वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को ‘‘स्मृति चिन्ह‘‘ देकर किया गया प्रोत्साहित

थाना गंज के अपराध क्रमांक 250/22 धारा 394 भादवि. के प्रकरण में दिनांक 23.08.22 को अज्ञात आरोपी ने थाना गंज क्षेत्रातर्गत फाफाडीह चौक स्थित एस.बी.आई. ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक याला प्रकाश के सिर पर हथौड़े से बेरहमी से मारकर दुकान के दराज में रखें नगदी रकम को लूट कर फरार हो गया था।

 

उक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अभिषेक यादव पिता स्व0 दुर्गा प्रसाद यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरड़ी थाना सुहेला जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की नगदी रकम 38,510/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, ग्लब्स एवं बैग को जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया।

प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप आज दिनांक 26.09.22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा श्री अभिषेक माहेश्वरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम, निरीक्षक गिरीश तिवारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक गौरव तिवारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर थाना गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, महेन्द्र राजपूत, मोह. सुल्तान, कुलदीप द्विवेदी, कृपासिंधु पटेल, अनुप मिश्रा, चिंतामणी साहू, आर. संदीप सिंह, मोह0 राजिक, दिलीप जांगड़े, प्रमोद बेहरा, राकेश पाण्डेय, आलम बेग, प्रदीप साहू, संतोष सिन्हा, अविनाश देवांगन, विकास क्षत्री, सुरेश देशमुख, नितेश राजपूत, अनुरंजन तिर्की, बसंती मौर्य, बबीता देवांगन तथा थाना गंज से प्र.आर. शंकर लाल साहू, आर. कमर आलम तथा सौरभ सिंह को ‘‘स्मृति चिन्ह’’ देकर प्रोत्साहित किया गया।*

Check Also

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता हर्षिता पांडेय, प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता , प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

  बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय बीती रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *