महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल(IPS)के निर्देशन में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दो जगहों में 44 कार्टुन में भरी हुई विभिन्न कम्पनी का पटाखा कीमती 19,06,862 रुपये के फटाखे जप्त


छत्तीसगढ़ पुलिस/ पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  भोजराम पटेल द्वारा आगामी दिनों दीपावली पर्व के मद्देनजर पटाखा व्यापारियों द्वारा लायसेंस विरूद्ध भारी मात्राओं में पटाखा लाने/रखने पर सतत् निगाह रखकर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया है। जिसके तहत समस्त थाना/चैकी प्रभारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ लायसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में पटाखा रखने एवं अनुज्ञप्ति का उल्लंघन करने वाले पटाखा व्यवसायियों पर नजर रखी जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबीर लगाये गये थे, आज दिनांक 10.10.22 को मुखबीर से सूचना मिली की टिकरापारा थाना बसना में व्यापारी भरत बजाज और प्रदीप खूबचंदानी अपने दुकान/मकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखा रखे है। सूचना तस्दीक हेतु थाना बसना एवं सायबर सेल की टीम मौके पर पहुचकर भरत बजाज और प्रदीप खूबचंदानी से पूछताछ कर दुकान और मकान की तलाशी ली गई। जहाॅ कार्टून मे भारा हुआ विभिन्न कम्पनी का भारी मात्रा में पटाखा मिला। व्यापारी भरत बजाज और प्रदीप कुमार को पटाखा रखने/बेचने का लायसेंस दिखाने व पेश करने हेतु कहा गया। जिन्होने पटाखा रखने/बेचने कोई भी वैधानिक दस्तावेज एवं लायसेंस वर्तमान में नही होना बताया। लायसेंस नही होने पर व्यापारी
*01 भरत बजाज पिता स्व0 जयरामदास बजाज उम्र 42 वर्ष सा0 टिकरापारा थाना बसना*
* के कब्जे से 29 कार्टून मे भरा हुआ विभिन्न कम्पनियों का पटाखा कीमती 13,69,732 रूपयें *02प्रदीप कुमार पिता मोतीराम खूबचंदानी उम्र 29 वर्ष सा. टिकरापारा थाना बसना* के कब्जे से 15 कार्टुन का विभिन्न कम्पनियों का पटाखा कीमती 5,37,130 रुपये को जप्त कर विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना बसना में कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, अनु0अधिकारी (पु) सराईपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना विनोद नेताम, प्रभारी सायबर सेल संजय सिंह राजपूत सउनि. प्रकाश नंद, आर डिग्रिलाल नन्द, संदीप भोई, त्रिनाथ प्रधान,वीरेंद्र साहू सौरभ तोमर, अभिषेक राजपूत, छत्रपाल सिंहा एवं थाना बसना से प्रआर चंचल बंछवार, मानसिंह साहू आर. हरि साहू द्वारा की गई।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *