उरला पुलिस थाना की कार्यवाही*।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव शर्मा के संरक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस के द्वारा रास्ते चलते लोगो से मोबाईल, पर्स आदि छीन कर भाग जाने वाले गिरोह के 01 सदस्य को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है। जिसके कब्जे से अलग-अलग वारदातों में लूटे गये 04 मोबाईल कीमती लगभग पचार हजार रूपये भी बरामद किया गया है।
काफी दिनो से यह शिकायत मिल रही थी की तीन लड़के मोटरसाइकिल में सवार होकर छेत्र में लूटपाट करते है ..जिन्हे चिन्हित कर उनका पता तलाश आरंभ किया गया…पेट्रोलिंग पार्टी को उनमें से एक लड़के को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई…उससे पूछताछ पर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ लूट पाट की वारदाते करना कुबूल किया …साथ ही साथ पिछले दिनों के कुछ वारदातो में लोगो से छीने गए मोबाइल के संबंध में जानकारी दिया जिनमे से चार मोबाईल, इस्त.क्र. 26/22 धारा 41(1$4) जॉफौ/379 भादवि के तहत् जप्त किया गया है। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है ..आज दिनॉंक को मामले के दोषी विधि के साथ संघर्षरत बालक को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
इस्त. क्रमांक – 26/22 धारा – 41(1$4) जॉफौ/379, भादवि
नाम आरोपी व पताः-
01.विधि से संघर्षरत् बालक