रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र के दूसरे दिन आरक्षण संशाेधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में विधायकों के बीच भिड़ंत की नौबत आ गई। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया एक-दूसरे की ओर दौड़े।
यह देख अन्य विधायकों ने उन्हें रोका। आरक्षण बिल पेश होने को लेकर विपक्ष की आपत्ति के बाद जमकर हंगामा हुआ। सदन में नारेबाजी और शोर-शराबे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। जिसके बाद कार्यवाही शुरू हुई तो पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने हुए और झुमाघटकी तक की नौबत आई।
विधानसभा विशेष सत्र की चर्चा की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। भाजपा विधायकों ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जान-बूझकर विधानसभा उपचुनाव में लाभ के लिए यह विधेयक पेश किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने 8 दिसंबर को उपचुनाव के परिणाम के बाद चर्चा कराने की मांग की। इसके बाद जब विधेयक पेश हुआ, तब भी जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष की ओर से नारेबाजी और शोर-शराबे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोकनी पड़ी।