शादीशुदा महिला ने मिलने से किया इनकार, सिरफिरे आशिक ने किया ये हरकत

कानपुर। कानपुर से एक सिरफिरे आशिक की ऐसी करतूत सामने आई है जिसके कारण अब उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
महिला ने जब उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया तो वह उसे पाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करने लगा.
उसने महिला से कहा कि मुझे आकर मिलो. महिला ने इनकार कर दिया तो सिरफिरे युवक ने उसके घर में कांशीराम हॉस्पिटल से एंबुलेंस भिजवा दी. वो भी यह कहकर कि उस महिला के घर में डिलीवरी होनी है.
युवक एक शादीशुदा महिला से प्यार करता है महिला को जब इस बात का पता चला तो उसने इसे पहले हल्के में लिया और युवक की इस हरकत को नजरअंदाज कर दिया. सिरफिरे आशिक ने उसे फिर फोन किया और कहा कि मुझसे आकर मिलो नहीं तो मैं और कुछ भी कर सकता हूं.
महिला ने मिलने से फिर इनकार कर दिया तो युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया. उसने पुलिस को उस महिला का पता देते हुए कहा कि यहां एक महिला ने सुसाइड कर लिया है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें सारा माजरा समझ आ गया कि उनसे झूठ कहा गया है. महिला ने तब पुलिस को बताया कि वह युवक उसे पिछले 2 महीने से ऐसे ही परेशान कर रहा है.
पीड़िता ने ससुराल वालों के साथ मिलकर सिरफिरे आशिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस अब सर्विलांस टीम की मदद से युवक की लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रही है.
दो महीने पहले आया था फोन
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शादीशुदा है. वह यहां ससुराल वालों के साथ रहती है. उसका एक बच्चा भी है. दो महीने पहले से उसे रजत मिश्रा नामक शख्स का फोन आया. उसने कहा कि वह उससे प्यार करता है. यह सुनते ही महिला ने उसे डांट दिया और फोन रख दिया.
फिर वह शख्स उसे रोजाना फोन करने लगा. एक बार उसे मिलने को कहा जिस पर महिला ने कहा कि वह उससे नहीं मिलना चाहती. इसके बाद युवक ने कांशीराम हॉस्पिटल से उसके घर एंबुलेंस भेज दी.
सिरफिरे आशिक ने घर भेज दी एंबुलेंस
एंबुलेंस वालों ने महिला को बताया कि हमें किसी ने बताया है कि आपके घर में डिलीवरी होनी है. महिला यह सुनते ही दंग रह गई. तब उसे पता चला कि यह हरकत उस सिरफिरे आशिक रजत की है. उसी ने झूठ बोलकर एंबुलेंस को उसके घर भेजा था. महिला ने रजत को इस हरकत के लिए डांट लगाई.
उसे लगा कि अब शायद युवक दोबारा यह हरकत न करे. लेकिन सिरफिरा आशिक कहां मानने वाला था. उसने फिर एक और हरकत कर डाली. इस बार उसने सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में ही फोन कर दिया और महिला का एड्रेस देकर कहा कि यहां एक महिला ने सुसाइड कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, जब उनकी टीम महिला के घर पहुंची तो पाया कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. उन्होंने फिर उसी नंबर पर फोन मिलाना चाहा तो वह स्विच ऑफ आ रहा था.
इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उस नंबर को सर्विलांस टीम के पास भेज दिया. अब इसी नंबर के आधार पर युवक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
महिला की जेठानी को भी परेशान कर चुका है युवक
इस मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है महिला की शिकायत के मुताबिक वह उस युवक का सिर्फ नाम ही जानती है जो कि उसके खुद बताया था. युवक न केवल उसे, बल्कि उसकी जेठानी को भी फोन करके परेशान कर चुका है. एडीसीपी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *