छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेश शुक्ला की अध्यक्षता में आज सिरपुर भवन में आयोजित की गयी । एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विस्तार से अपनी समस्यों के बारे में इस बैठक में चर्चा की । इस बैठक में सभी पदाधिकारी ने निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारीयों के प्रति ठेकेदारों के समस्यों को अनसुना करने के लिए iनाराजगी जाहिर की। बीरेश शुक्ला ने बताया कि पिछले 22 दिनों से एसोसिएशन के आह्वान पर ठेकेदारों के द्वारा टेंडर का बहिस्कार किया जा रहा है।
चूँकि निर्माण सामग्री का दाम तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में ठेकेदारों के द्वारा निर्माण कार्य को जारी रख पाना संभव नहीं है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा है कि प्रशासन में बैठे अधिकारियों के कानों पर गंभीर मुद्दों पर जूं तक नहीं रेंग रही है! जबकि बिंदुवार मांगों का ज्ञापन दिए हुए 22 दिन हो चुके हैं! इसके बावजूद आज तक निराकरण के लिए प्रस्ताव तक तैयार नहीं किया गया है, जिससे कि राज्य सरकार कॉन्ट्रैक्टरो की मांगों का सकारात्मक तरीके से समाधान कर सकें! अगर जल्द ही सरकार ठेकेदारों को राहत देने कि घोषणा नहीं करती है तो सभी निर्माण कार्य बंद को बाध्य होंगे। और इसके लिए सरकार जबाबदेह होगी।