रायपुर – आज जनशिकायत मिलने पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के आदेशानुसार अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, जोन 9 जोन कमिश्नर महेंन्द्र पाठक के निर्देशानुसार जोन नगर निवेश विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सहायक अभियन्ता प्रवीण साहू,, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए. हाजरी, उप अभियन्ता कुन्दन साहू, श्रमिकों,
स्वच्छता दीदियों की उपस्थिति में जोन 9 के पण्डित मोतीलाल नेहरू वार्ड नम्बर 8 के तहत कचना क्षेत्र में शराब भट्टी के पास के क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान एक निजी वाहन में लगभग 30 बोरियां प्लास्टिक पानी पाउच से भरी हुई मिलीं एवं पानी पाउच की गन्दगी शराब भट्टी के पास फैलाये जाने से सम्बंधित जनशिकायत पूरी तरह से सही मिली. इस पर निजी वाहन सहित
उसमें भरी हुई प्लास्टिक पानी पाउच की लगभग 30 बोरियां स्थल पर जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर सहायक अभियंता ने जप्त करने एवं सम्बंधित व्यक्ति संतोष श्रीवास्तव पर तत्काल 5000 रूपये का जुर्माना करने की कड़ी कार्यवाही की गयी. सम्बंधित को भविष्य के लिये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देते हुए
उनकी जप्त निजी वाहन को छोड़ा गया एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया गया.