कांग्रेस सरकार ने केवल अंधेरा और नक्सलवाद दिया है : कौशिक

 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बीजापुर जिलें में हुए भाजपा नेता की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बीजापुर की घटना साबित करती है कि प्रदेश में पुलिस की सूचनातंत्र पूरी तरह से नाकाम है, कांग्रेस के लचर नीतियों के कारण एक बार फिर से प्रदेश नक्सलवाद का पांव पसारने लगा है, कांग्रेस सरकार प्रदेश में शांति स्थापित करने में पूरी तरह विफल है। इन चार वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस नक्सलवादियों के खिलाफ कारगर लड़ाई में विफल साबित हुई है। यही कारण है कि नक्सलवादियों ने बीते दिनों में लगतार इस तरह घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि नक्सल उन्मूलन को लेकर सरकार जरा भी गंभीर नहीं है जिसके चलते नक्सली दिनदहाड़े भाजपा नेता पर हमला कर कायराना हत्या को अंजाम देते हैं। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अपनी नीति स्पष्ट करें, क्योंकि सरकार में बैठे जिम्मेदार कभी कहते है कि बातचीत से रास्ता निकलेगा, कांग्रेस सरकार ने चुनाव जीतने के बाद छत्तीसगढ़ को केवल अंधेरा और नक्सलवाद दिया है । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि भाजपा की जब प्रदेश में सरकार थी तब नक्सलवाद के पर पुरी तरह से लगाम कस कर प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ चुका था परन्तु कांग्रेस की सरकार ने पुनः उसे निचले स्तर पर धकेल दिया है।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *