रायपुर – आज जनशिकायत मिलने पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 5 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर श्री राजेश गुप्ता के नेतृत्व, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूषण ठाकुर, श्री रवि लवनिया, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप साहू, श्री प्रेम मानिकपुरी की उपस्थिति में जोन 5 के डीडी नगर वार्ड में गोल चौक रोहिणीपुरम में बीकानेर स्वीट्स दुकान की सफाई व्यवस्था का वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करने आकस्मिक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान स्थल पर सम्बंधित दुकान में डस्टबिन नहीं रखे जाने एवं खाद्य पदार्थों को खुला रखकर विक्रय किये जाने एवं गन्दगी मिलने से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत पूरी तरह से सही पायी गयी. इसे गंभीरता से लेते हुए जोन 5 जोन कमिश्नर ने सम्बंधित दुकान के संचालक को दुकान में तत्काल डस्टबिन रखना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने कहा एवं भविष्य के लिये पुनरावृति होने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करवामे की चेतावनी देते हुए दुकान संचालक से 10000 रूपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये एवं जोन के स्तर पर प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान जोन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया.
Tags रायपुर नगर निगम
Check Also
IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द
छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …