वार्ड के नागरिकों के मांग एवं सुझाव के अनुरूप विकास कार्य हो रहे सम्पन्न, पश्चिम विधानसभा में चौतरफा विकास, नया स्वरूप लेता पश्चिम विधानसभा

रायपुर, । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत जनहित कार्य को लेकर आज दिनांक 15.03.2023 को वार्ड क्रमांक 01 वीर सावरकर नगर मे विभिन्न स्थानों में निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। 1.वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 01 अंतर्गत अतिरिक्त निर्माण समुदायिक भवन में, हीरापुर स्थित टेंगना तालाब के पास। 2. वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 01 चबूतरा निर्माण कार्य, दुर्गा मंदिर के पास हीरापुर में। 3. वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 01 सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, कबीर कुटी के सामने जरवाय में। 4. वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 01 अंतर्गत शासकीय शाला जरवाय के पास समुदायिक भवन निर्माण कार्य। 5. वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 01अतिरिक्त निर्माण सामुदायिक भवन में पुरानी बस्ती अटारी में। 6. वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 01 अतिरिक्त निर्माण समुदायिक भवन के ऊपर, शीतला मंदिर के पास, पुरानी बस्ती अटारी में भूमि पूजन संपन्न हुआ। इन सभी जनहित के नवनिर्माण कार्यों से स्थानीय नागरिकों को सीधे तौर पर फायदा होगा। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों में काफी हर्षोउल्लास का माहौल निर्मित हुआ।

विकास उपाध्याय ने अधिकारी एवं ठेकेदारो को निर्देश दिया कि गुणवत्ता एवं तय सीमा में कार्य सम्पन्न हो इस पर विशेष ध्यान दे।

विकास उपाध्याय ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने एवं जनता की समस्याओ का निराकरण करने के लिए लगातार प्रयास जारी है।

इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद संदीप साहू, नंदन झा, हैप्पी बाजवा, सिनोद रात्रे, ललित तिवारी, विजय तिवारी, पिताम्बर साहू, रोहित साहू, घनश्याम साहू, बलदाउ सोनकर, धनसाय साहू, जगदीश डहरिया, पितोष साहू, छोटेलाल यादव, सुरेश यादव, राजू चंदेल, पप्पू खैरा, बब्लू साहू, हीरालाल यादव, सुरेश यादव, मनोहर यादव, इन्दल यादव, सुनील तिवारी, शंकर साहू, बबिता मैश्राम, बिन्दु यादव, मधु गोस्वामी, सचिन सिंह, पिताम्बर, अलीम खान, साजिद खान, जनक निषाद, शिव ठाकुर एवं विधायक प्रतिनिधि शिवश्याम शुक्ला जी उपस्थित थे।

 

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *