पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा द्वारा चलाये जा रहे मोर आवास मोर अधिकार मुहिम के तहत आयोजित प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में शामिल होकर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापक रूप से प्रदेश के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हुए है, कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार के कारण उन्हें आवास नहीं मिले है, वास्तविकता यह है कि भूपेश बघेल कि नियत ही ठीक नहीं है ये नहीं चाह रहे कि लोगों आवास मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर जगह छत्तीसगढ़ मॉडल कि चर्चा करती है किन्तु अभी तक वे 16 लाख आवास लक्ष्य में 1 लाख आवास भी पूर्ण नहीं कर पाई है तो किस मॉडल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के सामने ढिंढोरा पीट रहे है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ कि चिंता होती तो अपने 1 लाख करोड़ के अधिक के बजट में कहीं न कहीं प्रधानमंत्री आवास के लिये राज्यांश का उल्लेख करते। कांग्रेस राज्य में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ने के बजाय लगातार पीछे की ओर जा रहा है यह सभी को मालुम है कि आज छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार अपने आवास से वंचित है, राज्य सरकार पहले इन्हें आवास से परिपूर्ण करना चाहिए तब आपने फायदे का सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस इस आंदोलन से भी सबक नहीं लेती है तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी भाजपा सड़क से सदन तक की लड़ाई अपने प्रदेश की जनता के हितों के लिये लड़ने प्रतिबद्ध है। जिस तरह से कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को छलने का काम किया है वह किसी से छिपा नहीं है, अब जनता जाग चुकी है और अब कांग्रेस के षड्यंत्रों की जाल में नहीं फसने वाली।
Tags धरमलाल कौशिक
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …