तहसील कार्यालय राजिम में पदस्थ तहसीलदार पेखन टोण्डरे अपने पद का गुमान करते हुए किसानों व आम फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार करता है उनके प्रकरणों पर सुनवाई करने के बजाय उनको गुमराह करके रखता है। अधिवक्ता फरियादियों की आवाज बनकर अधिकारी के सामने रखता है लेकिन उन्हें भी नहीं सुना जाता है। जिससे क्षुब्ध होकर अधिवक्ता संघ राजिम द्वारा तहसीलदार को अन्यत्र स्थांनांतरित करने की मांग को लेकर 22 फरवरी 2023 से अनिश्चतकालीन धरना एवं 20 मार्च 2023 से क्रमिक भूख हड़ताल किया जा रहा है। जिसका किसान संगठन पीड़ित किसानों की ओर से समर्थन कर रहे हैं और दिनांक 24/03/2023 को 15 किसान क्रमिक भूख हड़ताल कर सम्मिलित रहे।
हड़ताल की मांगो पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर किसान अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा छत्तीसगढ़ राज्य कमेटी के नेतृत्व में 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को दोपहर 01 बजे राजिम मंडी से रैली निकालकर राजिम तहसीलदार के विरुध्द एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस बीच पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य गेट को ताला लगाकर बड़ी मुश्तैदी से रोकने का प्रयास किया परंतु किसानों की भीड़ ने गेट खोलकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गए जहाँ एसडीएम पूजा बंसल को ज्ञापन सौंप कर प्रभारी तहसीलदार राजिम को हटाने की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि जो अधिकारी लोक सेवक के पद पर होते हुए जनता को न सुने उनके साथ अथवा उनके अधिवक्ताओं के साथ अपने पद का गुमान करते हुए दुव्र्यवहार करे यह कदापि उचित नहीं है। अधिकारी, अधिवक्ता किसान अथवा फरियादी न्यायालीन व्यवस्था में एक तरह से परिवार का एक हिस्सा होता है जिसका वह अधिकारी मुखिया होता है जिसे लोक हित में अपने कर्तव्यों का पालन करना है परंतुु जब लोक सेवक ही अपने कर्तव्य पालन में असमर्थ हो तो उनसे किसानों/फरियादियों को न्याय मिलने का उम्मीद समाप्त हो जाता है।
किसानों ने अनुरोध किया है कि आप प्रभारी तहसीलदार से वरिष्ठ पद पर पदस्थ हैं हमें उम्मीद है कि आप लोक सेवक होने के अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए प्रभारी तहसीलदार राजिम श्री पेखन टोन्डरे को अतिशीघ्र स्थांनांतरित करने का कष्ट करेंगे। अगर नही हो पाता है तब हम यही मानेंगे कि जैसा व्यवहार प्रभारी तहसीलदार द्वारा हमारे साथ किया जा रहा है वैसे ही आप हैं। घेराव कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही, जनता कांग्रेस जोगी के सदस्य हरीश साहू, अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्यगण उत्तम कुमार, ललित कुमार, मनोज कुमार, हेमंत कुमार टंडन, भारत साहू, लखबीर सिंह, श्रीमती सीता बाई, छक्कन सेन, गनेशिया ध्रुव, त्रिवेणी ध्रुव, सोनकुर ध्रुव, जहुर राम, पवन कुमार, जुम्मन ध्रुव, शेखुराम, आदेश ध्रुव, मोतीराम, मदनलाल, परमेश्वर, नीलम, तिजराम, सोमन यादव, आनंद ध्रुव, मधुसूदन, लीलेश साहू, रामजी साहू आदि उपस्थित रहे।
बंद मुख्य गेट खोलकर पहुंचे कार्यालय
किसानों ने घेरा एसडीएम कार्यालय