बिलासपुर. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में बिलासपुर में आज कांग्रेसियों ने लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च किया. गांधी चौक से निकली मशाल रैली शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी. कांग्रेस की मशाल रैली समापन के दौरान मंच गिर गया, जिससे विधायक को चोट आई है. वहीं मोहन मरकाम बाल-बाल बचे.
इस रैली में छग कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और एआईसीसी की महासचिव कुमारी सैैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी दिग्गज शामिल हुए. रैली के समापन के बाद मंच पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यख विजय पांडेय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे. मंच गिरने से विधायक शैलेश पांडेय के पैर में चोट आई है.
रैली से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा, आज लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है. राहुल की सदस्यता जाने से पूरे देश में रोष है. ओछी हरकतें की जाएगी लेकिन हमारे साथ देश का लोकतंत्र और देशवासी हैं. भाजपा को 2024 लोकसभा चुनाव का डर है. राहुल गांधी के पदयात्रा का डर है. वो जितना विरोध करेंगे हम उतने ही मजबूत होते जाएंगे. राहुल मामले में कानूनी लड़ाई अलग लड़ेंगे और जनता की लड़ाई हम जनता के बीच लड़ेंगे.