रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस पावन पर्व पर श्री साहू ने बजरंग बलि से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। अपने बधाई सन्देश में श्री साहू ने कहा कि भगवान श्री राम के अनन्य भक्त संकट मोचन श्री हनुमान भक्ति, सेवा, श्रद्धा और समर्पण के प्रतीक हैं। बल, बुद्धि और विद्या के दाता श्री हनुमान जी की असीम कृपा से जीवन में आने वाले कष्टों और संकटों का नाश होता है। मारुती नंदन श्री हुनमान का सम्पूर्ण जीवन हमें अनुशासन और दृढ़ता के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति अडिग रहते हुए जीवन को जीने की सही राह दिखाता है।