पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार ने जिस घोषणा पत्र के साहारे सत्ता मेंआई है आज उन्हीं घोषणा पत्र को अनदेखा कर रही है और पीछे हट रही है। उन्होनें कहा कि जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव से पूर्व जब प्रदेश अध्यक्ष थे तब उन्होनें घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी। किन्तु सत्ता में आनें के बाद शराब को ही अपने अवैध कमाई का जरिया बना लिया है, जिसका जीता-जागता उदाहरण ऑनलाईन शराब बेचना है, उन्होनें कहा कि शरबबंदी करने वाले आज शराब बेचकर आगामी वर्ष की कमाई तय कर रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यह कांग्रेस का असल चरित्र है इनकी कथनी व करनी में बहुत अंतर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में केवल कमेंटियां ही बनाई है जिसका आज तक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं हुआ और यह कमेटियां अन्य राज्यों में भी गयी जिसका रिर्पोट आज तक नहीं आया। इससे स्पष्ट है कि केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्की अन्य राज्यों में. भी कांग्रेस की कुनितियों को समझा जा रहा है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का बयान केवल अपने बातों से मुकरने वाला बयान है वे अपने ही बातों पर खड़े नहीं हो सके इससे स्पष्ट हो रहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल सत्ता में आना था, जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने प्रियंका गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या प्रियंका गांधी अपने बस्तर प्रवास पर कांग्रेस के झुठे घोषणा पत्र को लेकर, प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर, महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर कुछ संज्ञान लेंगी।