जिस देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही हो वहां हर गांव में अच्छे प्रवक्ताओं की आवश्यकता है – आशिका कुजूर

कुजूर

जशपुर – बगीचा विश्राम गृह में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशिका कुजूर और प्रदेश सचिव संजय पाठक के नेतृत्व में एवम युकां अध्यक्ष अजीत साय की अध्यक्षता में “यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम के संभागीय प्रभारी ऋषिराज सिंह के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष जशपुर विवेकानंद दास महंत, पत्थलगांव विधानसभा अध्यक्ष रमेश यादव एवम युवा कांग्रेस के साथियों की उपस्थिति में “जशपुर जिला युवा कांग्रेस” के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसमे ” यंग इंडिया के बोल सीजन – 3″ प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया गया।

“यंग इंडिया के बोल” कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारतीय युवा कांग्रेस का बहुत ही महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवा वक्ताओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता है।

यंग इंडिया के बोल सीजन 3 में ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2023 तक है। यह कार्यक्रम समाज के हर वर्ग के युवाओं को समान मंच उपलब्ध कराता आ रहा है पूर्व में यंग इंडिया के बोल के माध्यम से संगठन में जुड़े युवा राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें संगठन की बात को जनता के समक्ष रखने का मौका मिल रहा है।

यंग इंडिया के बोल सीजन 2 के
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ऋषिराज सिंह ने बताया की जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति का आक्रमण कर रही हैं उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं। पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं। आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को हवा देने का काम करती हैं ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन – 3 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा।

प्रदेश महासचिव आशिका कुजूर ने कहा कि जिस देश में जनता की हित में आवाज उठाने से जनता द्वारा चुने जनप्रतिनिधि को चुप कराया जाता है, उनकी सदस्यता समाप्त की जाती है ऐसे में गांव के हर गली में एक अच्छा प्रवक्ता होना आवश्यक हो गया है जो जनता के हित के लिए आवाज उठा सके। आज की युवा पीढ़ी जानती है कि राहुल गांधी एक ऐसा नेता है जी हमेशा जनता के हित के लिए आवाज उठाता रहा है। जिसे चुप कराने के लिए केंद्र सरकार ने उनकी सदस्यता रद्द की और उन्हें निवास खाली करने का नोटिस दिया है। लेकिन केंद्र सरकार यह भूल जाती है कि पूरे देश की जनता राहुल गांधी के साथ उनकी हर लड़ाई में साथ खड़ी है।

इस अवसर पर बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य श्री दिलीप पांडे जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जसपुर विदेल भगत , जिला महासचिव सोमल तिर्की, युवा कार्यकर्ता रोहिताश्व भगत,अतुल,आर्यन,अनिमेष,राजकुमार,सुधीर,मन्नू,मनोज,विवेक, विकास,अशोक,श्रावण,रामनारायण, आर्नेस,प्रियेश,एरिक,बीरेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *