रायपुर । धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलौद में लगभग 1 करोड़ 30 लाख रूपए के नहर लाईनिंग निर्माण कार्य का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया ।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए ग्रामीण जनों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है और सरकार की बहुत ही विश्वसनीय योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी आज जिसका प्रतिफल प्रदेशवासियों को मिल रहा है और इसका निश्चित ही हमारे ग्रामवासी और किसानों को लाभ होगा और यह सब संभव हुआ है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दूरदर्शी सोच का नतीजा है जो आज किसानों के लिए एक से बढ़कर एक फैसले लिए और प्रदेश में आज किसान खुशहाल है जो आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ माडल चर्चा का विषय बना हुआ है और निश्चित ही जल संसाधन विभाग के द्वारा नहर लाईनिंग निर्माण होने से यहां के आसपास ग्राम सिंचाई सुविधा में वृद्धि होगी एवं साथ ही निस्तारी और अन्य कार्यों के लिए यहां पर किसानों एवं ग्राम वसियों को सुविधा मिलेगी।
आज इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासियों ने स्वागत किया और विधायक का आभार जताया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, जिला पंचायत सदस्य हरि शंकर निषाद, जनपद सदस्य चंद्रिका चंद्रन बांदे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू वर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकेश्वरी वर्मा, रतन सोलंकी, शेखर यादव, बिहारीलाल भारती, रामानंद वर्मा,कमल भारती, पंकज वर्मा, रोशन पुरी गोस्वामी, साहिल खान, मुन्ना निषाद, अश्वनी वर्मा, नारद साहू, मोहन साहू सतीश रात्रे,पप्पू वर्मा,गिरवर वर्मा, भागवत लहरी,रवि लहरी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी और भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।